छम छम नाचे ध्यानु भक्त दीवाना

छम छम नाचे ध्यानु भक्त दीवाना,
ज्वाला माँ की भगति में हुआ मस्ताना,
देखो छम छम नाचे ध्यानु भक्त दीवाना,

ज्वाला माँ ने कटा हुआ शीश था जोड़ा,
मैया ने जी आया फिर मरा हुआ घोडा,
ज्वाला माँ की शक्ति को फिर दुनिया ने माना,
छम छम नाचे ध्यानु भक्त दीवाना,

ज्वाला माँ की ज्वाला से वो ज्योत जगाये,
ज्वाला माँ की आरती वो रात दिन गाये,
जवाला माँ के चरणों में ध्यानु का ठिकाना,
छम छम नाचे ध्यानु भक्त दीवाना,

ज्वाला माँ का भक्त न ध्यानु जैसा कोई,
ज्वाला माँ को मान लिया अपना सहाई,
ध्यानु ने तो छोड़ दिया सारा ही ज़माना,
छम छम नाचे ध्यानु भक्त दीवाना,
download bhajan lyrics (792 downloads)