भगतो के घर कभी आओ माँ

आओ माँ आओ माँ भगतो के घर कभी आओ माँ,
परिवार तुम्हारा है हमे तेरा ही सहारा है,
आओ माँ आओ माँ भगतो के घर कभी आओ माँ

तेरे चरणों में बिश जायेगे पलकों पर तुमको बिठायेंगे,
हम तेरे भजन के मीठे मीठे गा गा कर तुझे सुनाये गे
आओ माँ आओ माँ भगतो के घर कभी आओ माँ

तू इस जग की महारानी है माँ तुझसे प्रीत पुराणी है,
इस दिल में है ढेरो बाते माँ आज तुम्हे बतलानी है,
आओ माँ आओ माँ भगतो के घर कभी आओ माँ

ये घर मंदिर बन जाएगा माँ इक बार तेरे आने से,
रोशन होगा जीवन मेरा माँ तेरी ज्योत जगाने से.
आओ माँ आओ माँ भगतो के घर कभी आओ माँ,

कहने को ये घर मेरा है पर इस पे हक माँ तेरा है,
दो दिन के किराए दार है हम सोनू यहाँ रेन बसेरा है,
आओ माँ आओ माँ भगतो के घर कभी आओ माँ
download bhajan lyrics (1219 downloads)