मेहँदी लेकर आई है मैया साथ में

मेहँदी लेकर आई है मैया साथ में
झीनी झीनी रचेगी तेरे हाथ में
मेहँदी लेकर आई है मैया साथ में

दादी भगतो और श्रधा लाये साथ में
दादी नींबू का चोपा लाये साथ में
झीनी झीनी रचेगी तेरे हाथ में
मेहँदी लेकर आई है मैया साथ में

पेहले दादी मेहँदी से नुआ कर ले
मेहँदी चाहो मैया तू पूरा कर ले
बड़ी प्यारी लगागी तेरे हाथ में
झीनी झीनी रचेगी तेरे हाथ में
मेहँदी लेकर आई है मैया साथ में

मेहँदी थोड़ी देर तू लगाये रखना
चरणों में हम को माँ बिठाए रखना
मीठी बाते करेगे तेरे साथ में
झीनी झीनी रचेगी तेरे हाथ में
मेहँदी लेकर आई है मैया साथ में

मेहँदी रचे हाथ मेरे सिरपे रखना
भगतो को आशीष माँ देते जाओ न
चुदा खनके मैया जी तेरे हाथ में
झीनी झीनी रचेगी तेरे हाथ में
मेहँदी लेकर आई है मैया साथ में
download bhajan lyrics (810 downloads)







मिलते-जुलते भजन...