किन्नी सोहणी लाल लाल पालकी

किन्नी सोहणी लाल लाल पालकी

धुन- गड्डी जांदी इ छलांगें मार्डी
किन्नी, सोहणी, लाल लाल पालकी,
जंज,आई मेरे, भोलेनाथ दी ll
ब्रह्मा, विष्णु, बाराती, देवी देवता हैं साथी ll
बने, राम ते, कृष्ण सार्थी,  
जंज,आई मेरे, भोलेनाथ दी l
किन्नी, सोहणी, लाल लाल पालकी,

बैल, पे चढ़‌के, आए शिव शंकर,
जटा, में गंगा की धारा l
हाथ, में डमरू, डम-डम बाजे,
गले में, नाग की माला ll
ओ किन्नी, सोहनी है बारात,
मेरे, भोले जी है साथ l
सारे, खुशियाँ, मनाएं साथ जी,
जंज,आई मेरे, भोलेनाथ दी l
किन्नी, सोहणी, लाल लाल पालकी,

तारे, टिम टिम, चमक रहे हैं,
बोले, मधुर सी बोली l
भोले, बाबा, लेने चले हैं,
इक, दुल्हन, की डोली ll
सारे, टुक-टुक देखें, चंदा, छुप छुप देखें l
आई, गौरां भी, उनके साथ जी,
जंज,आई मेरे, भोलेनाथ दी l
किन्नी, सोहणी, लाल लाल पालकी,

पंडित, जी ने, जदों लांवां विच,
अगला, हुकम सुनाया l
की गल्ल, नारद जी,
अज्ज लाड़े दा, पियो क्यों नी आया ll
बोले, शिव भगवान, सारा, मेरा है जहान l
मैं, सरियाँ दा, माई बाप जी,
जंज,आई मेरे, भोलेनाथ दी l
किन्नी, सोहणी, लाल लाल पालकी,

हर हर महाँदेव

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी
download bhajan lyrics (13 downloads)