आज से मेरा ये जीवन तेरा हो गया

आज से मेरा ये जीवन तेरा हो गया,
तू हुआ मेरा मैं तेरा हो गया,

आज से मेरा हर सपना तेरा हो गया,
आज से बाबा मेरा अपना हो गया,
तेरे करुणा का जो जल है तेरी तुसली का जो जल है,
तेरी भक्ति का जो बल है आज से मेरा हो गया,

मेरे दुखडो का अम्बर मेरी चिंता का सागर,
तेरे चरणों का चुदर आज से तेरा हो गया,

तेरे चरणों की धूलि को मैं तिलक लगा कर घूमी गा,
तेरी पावन सी चौखठ को मैं ध्यान लगा कर बेठू गा,
तेरे भेटे की फूलो को दिल से तू लगा लेना,
तेरी प्यारी सी सूरत को मैं अपने मन में वसा लूंगा,
बस मुझे युही  एह श्याम मेरे सदा भुला लेना,
आज से मेरा ये जीवन तेरा हो गया,
तू हुआ मेरा मैं तेरा हो गया,

मैं चुन चुन कर कलियाँ सजाओ हाथो से छलियाँ,
इज्जात हो तो मैं महका दू मैं अंतर् केशर की कलियाँ,
तेरी मैं चवर धुलाऊगा तुझे हाथो से खिलाऊगा ,
सुरीले मीठे भजनो से तुझे मैं श्याम रिजाऊगा,
बस हरश जरा तू श्याम मेरे श्याम मुस्कुरा देना,
आज से मेरा ये जीवन तेरा हो गया,
तू हुआ मेरा मैं तेरा हो गया,
download bhajan lyrics (888 downloads)