मेरी झोली भर दीजिये

मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये श्याम बाबा,
मैं आया हु दरबार तुम्हारे मुझको गले लगाना ,
सारी दुनिया ने ठुकराया बाबा अपना बनाना,
मुझे शरण में लीजिये श्याम बाबा,
मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये श्याम बाबा,

तू ही मेरा ईषत देव है तेरी महिमा गाउ,
छोड़ तेरे चरणों को बाबा और कहा जाऊ,
सिर पे हाथ धर दीजिये श्याम बाबा
मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा

सारी दुनिया छोड़ के बाबा आया तुझे मनाने,
तू जाने या मैं जणू ये और कोई न जाने,
मेरा दुःख हर लीजिये श्याम बाबा
मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा

जबसे तेरा प्यार मिला खुशिया ही खुशिया छाई,
बनवारी मेरे जीवन में बजने लगी शहनाई,
बेडा पार कर दीजिये श्याम बाबा
मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा

download bhajan lyrics (1274 downloads)