मुझे चाकर रखलो श्याम न लौट के जाऊंगा

मुझे चाकर रखलो श्याम न लौट के जाऊंगा
वर्ना तेरे दवारे पे रो रो मर जाउगा,

ओ श्याम मेरा तुमसे दिल का नाता है
मैं तेरा बिखरी हु तू मेरा दाता है,
तेरे दर से जुदा होक मैं रह न पाउँगा,
मुझे चाकर रखलो श्याम न लौट के जाऊंगा,

ना धन दोलत मंगू न और कोई आशा,
बस श्याम तेरे दर्शन का है मन मेरा पसाया,
मैं कैसे इन नेनो की प्यास बुजाऊ गा,
मुझे चाकर रखलो श्याम न लौट के जाऊंगा,

यह दुनिया वाले देखो बड़े दिल के कल्ले है,
मैं किसे दिखाऊ बाबा मेरे दिल में शाले है,
जो तुम न सुनो गे बाबा मैं किसे सुनाऊ गा,
मुझे चाकर रखलो श्याम न लौट के जाऊंगा

ये भीम सैन कहता ईशा पूरी करदो,
मेरे जीवन में बाबा खुशियों के रंग भर दो
मैं राम अवतार गुण तेरा हर दम ही गाऊ गा
मुझे चाकर रखलो श्याम न लौट के जाऊंगा
download bhajan lyrics (970 downloads)