खाटू वाली गली में माकन होना चाहिये

खाटू वाली गली में माकन होना चाहिये,
दिल मेरा श्याम का गुलाम होना चाहिये,
खाटू वाली गली में माकन होना चाहिये,

सामने मकान के ही श्याम दरबार हो,
हर पल श्याम का ही बस दीदार हो,
चरणों में श्याम के ही ध्यान होना चाहिये,
खाटू वाली गली में माकन होना चाहिये,

श्याम दरबार को रोज सजाउ मैं,
फूलो से सजाउ और इतर लगाउ मैं,
होठो पर श्याम गुण गान होना चाहिये,
खाटू वाली गली में माकन होना चाहिये,

जब चाहिए मुखड़ा मैं श्याम का निहार लू,
छत से मैं अपनी उसको पुकार लू,
उस पे ये दिल कुर्बान होना चाहिये,
खाटू वाली गली में माकन होना चाहिये,

श्याम की बगीची में घुमु संग श्याम के,
हर बात दिल की मैं कहु घनश्याम से,
रोज नित नया पगाईं होना चाइये ,
खाटू वाली गली में माकन होना चाहिये,

सनी कहे दिल मेरा श्याम पे निहार हो ,
खाटू में जन्म मेरा बस हर बार हो,
शर्मा का पूरा अरमान होना चाहिये
खाटू वाली गली में माकन होना चाहिये,

download bhajan lyrics (888 downloads)