शान तेरी साई बड़ी शान शिरडी वाले

दर्शन हो कब दर्शन हो,
नजरे कर्म कब फरमाओ गे,
शान तेरी साई बड़ी शान शिरडी वाले,
साई रे तुम हो मेरे रखवाले,
शान तेरी साई बड़ी शान शिरडी वाले,

साई के जैसा दाता हम भक्तो को मिला है,
साई के कर्म सारे ज़माने में हुआ है साई के दर पे सारा  ही संसार झुका है,
साई की महोबत में ये दिल झूम रहा है ,
शान तेरी साई बड़ी शान शिरडी वाले,

किरपा की नजरियां करो किरपा की नजरियां,
रेहमत की उड़ा दो जरा रेहमत की चदरियाँ,
लो टूटे हुए दिल की जरा साई खबरियां,
आँखों को दिखा दो मेरी अब शिरडी नगरियां,
शान तेरी साई बड़ी शान शिरडी वाले,

साई है हर तरफ तेरा जलवा,
सारा संसार है तेरा शेहदा,
तेरे जैसा न ही जहां में कोई,
तुझसा देखा  नहीं कोई दाता साई ओ साई
साई ओ साई तेरा जलवा ये देख लिया,
जलवा ये देख लिया जलवा ये देख लिया,

लाज रखी है हर दीवाने की चाभियाँ खोल दी हर खजाने की,
शान तेरी निराली है साई झोलियाँ भर गई ज़माने की साई ओ साई,
साई ओ साई तेरा जलवा ये देख लिया,
जलवा ये देख लिया जलवा ये देख लिया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (788 downloads)