साँचा तेरा पवन शिरडी धाम

सचिदानन्द है मेरे साई नाथ तेरी जय जय हो तेरी जय जय हो,
साँचा तेरा पवन शिरडी धाम तेरी जय जय हो ,

जो भी सच्चे मन से बाबा याद करते तेरी भक्ति,
उनको पाप दुखो से साई दे देते हो आप तो मुक्ति,
श्रद्धा सुबारि साई दिया है ज्ञान,
तेरी जय जय हो ..........

महिमा तेरी गाते जाए मन चाहा,
वर वो तो पाए,जो भी तुमको मन से चाहे खाली फिर वो कैसे जाए,
यु ही नहीं है जग में तेरा नाम,
तेरी जय जय हो .....

तेरी चौकठ सिर को झुकाये विनती साई दर्श दिखाए,
तरसे अखियां तुमको बाबा फिर साई क्यों नजर ना आये,
भक्त मांगे दर्शन सुबहो शाम,
तेरी जय जय हो .....

श्रेणी
download bhajan lyrics (794 downloads)