ये जीवन बह जाने दो राधे रसधार में

राधे नाम पतवार तो क्या करे मझधार,
ये जीवन बह जाने दो राधे रसधार में,

राधे नाम की लगी है मस्ती जो भी करते इनकी भगति,
सो तर जाये भव पार,
ये जीवन बह जाने दो राधे  रसधार में,

ध्रुव परलाद सुर ने गई मीरा ने खूब रटन लगाई,
हुआ इनका बेडा पार,राधे रसधार में,
ये जीवन बह जाने दो राधे रसधार में,

अब तो किरपा करो श्री राधे कट जाये जीवन की वाधे,
मेरा करो उधार
ये जीवन बह जाने दो राधे रसधार में,
श्रेणी
download bhajan lyrics (807 downloads)