राधा का नाम प्यारा

राधा का नाम प्यारा जीवन का है सहारा,
भव से पार होने का सब से बड़ा किनारा,

पापो को ढोते ढोते जीवन चला हमारा,
दुनिया में ढूंढा फिर भी मिलता नहीं किनारा,
सुन कर के नाम राधा मिलता गया नजारा,

राधा किरपा मई है राधा दया मई है,
हम को राधा कहने की आद्दत सी हो गई है,
राधा का नाम हम को लगता है प्यारा प्यारा,

राधा का नाम हम ने संतो से सुन लिया है,
उस दिन से हमने अपना जीवन बदल दिया है,
कितना मधुर ये नाम है जिसने हम सवारा

श्रेणी
download bhajan lyrics (1073 downloads)