श्याम सपनो में देखा है मैंने

श्याम सपनो में देखा है मैंने,
पीला पटका पीताम्बर थे पहने,

जय श्री राधे जय श्री राधे जय श्री राधे राधे,
जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा कृष्णा,

छवी अद्भुत थी भूषण थे पहने,
बनु पायल रहे मुझको पहने ,
ऐसी अद्भुत थी शोभा क्या कहने,
पीला पटका पीताम्बर थे पहने ,
श्याम सपनो में देखा है मैंने.......

संग राधा थी ऐसे वो डोले ,
मंद मुस्काये कुछ न वो बोले,
बांध नाचे वो चँदा से गहने,
पीला पटका पीताम्बर थे पहने,
श्याम सपनो में देखा है मैंने.......  

मन में रमण बसे तुम ही रहना,
और इस दास का कुछ भी कहना ,
पाई करुणा इन चरणों की मैंने,
पीला पटका पीताम्बर थे पहने,
श्याम सपनो में देखा है मैंने.......

दिल की जागीर पे नाम तेरा,
मैं हूँ तेरी रमण तू है मेरा,
दिल के भीतर बसाये थे मैंने,
पीला पटका पीताम्बर थे पहने,
श्याम सपनो में देखा है मैंने.......

शब्द : .......
गायक : सौरव,गर्ष फगवाड़ा
श्रेणी
download bhajan lyrics (929 downloads)