बाबा ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया

बाबा ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया
सौ बार शुक्रिया तेरा सौ बार शुक्रिया
हंड्रेड  बार शुक्रिया तेरा मिलियन बार शुक्रिया
हारे हुए भगतों का सहारा है सांवरा
हर कोई कह रहा है हमारा है सांवरा

जो इसकी धुन में राम गया इसका ही हो गया
आया ना कोई खाली हाथ वो दरबार जो गया
दातारों का दातार है सांवरा
हर कोई कह रहा है हमारा है सांवरा

नटवर है नन्दलाल है वो नन्द किशोर है
गोकुल में क्या वृन्दावन में वो चारों और है
खाटू में अपना भक्त उतारा है सांवरा
हर कोई कह रहा है हमारा है सांवरा

कल तक जो मुझसे बात करते न थे कभी
मिलने लगे हैं आज मुझसे प्यार से सभी
सबकी नज़र में मुझको उभरा है सांवरा
हर कोई कह रहा है हमारा है सांवरा

प्रशांत गए रहा है विजय लिख रहा भजन
जिनको  देखो इनके ही भजन में है मगन
ये मैं नहीं जाता गवा रहा सांवरा
हर कोई कह रहा है हमारा है सांवरा
download bhajan lyrics (924 downloads)