खाटू की गलियां फिर से गुलजार हो जाए

खाटू की गलियां फिर से गुलजार हो जाए
देदो इजात बाबा तेरे द्वार आ जाए,
खाटू की गलियां फिर से गुलजार हो जाए

जब से तेरे पट बंध है सुना जहान है,
जयकारा फिर से तेरा सरेआम हो जाए,
देदो इजात बाबा तेरे द्वार आ जाए,
खाटू की गलियां फिर से गुलजार हो जाए

प्यारी छवि को देखे इक अरसा हो गया
अंखियो को फिर से तेरा दीदार हो जाए
देदो इजात बाबा तेरे द्वार आ जाए,
खाटू की गलियां फिर से गुलजार हो जाए

खुल जाए फिर से द्वारा भगतो के वास्ते
नवीन हम जैसो का फिर से कल्याण हो जाए,
देदो इजात बाबा तेरे द्वार आ जाए,
खाटू की गलियां फिर से गुलजार हो जाए
download bhajan lyrics (660 downloads)