मेरे श्याम का जन्मदिन आयो रे

मेरे श्याम का जन्मदिन आयो रे
मेरे बाबा का जन्मदिन आयो रे
श्याम हमारा सब का प्यारा उत्सब आओ रे
मेरे बाबा का जन्मदिन आयो रे

देते है श्याम को वधाई रुत सुहावनी है आई,
दिल से मनाये मेरे श्याम को मिल के बेहन और भाई
खाटू की नगरी रोनक है लग रही आनंद आयो रे
मेरे बाबा का जन्मदिन आयो रे

कई तरह की मिठाई लाये है भोग लगाने,
केक खिलाये कोई लड्डू दाल चूरमा खिलाने ,
बटता परशाद आती है याद सब खायो रे,
मेरे बाबा का जन्मदिन आयो रे

जो मनाये मेरे श्याम को मिलने आता है मेरा संवारा
करता मुराद उनकी पूरी ये प्रेम में इनके जो बनवारा
हरी ॐ गा ले श्याम रिजा ले रंग से आओ रे
मेरे बाबा का जन्मदिन आयो रे
download bhajan lyrics (624 downloads)