सब का तू सेठ मेरा बाला जी ग्रेट है

लाखो भिखारी पल में बाबा तने कर दिये सेठ,
मने क्यों तरसावे बाला जी जरा इधर भी देख,
लाखो भिखारी पल में बाबा तने कर दिये सेठ,
सब का तू सेठ मेरा बाला जी ग्रेट है,

ईब के लारा ना तू लाइयो करयो हर विष पूरी,
मिट जाये इक पल में बाबा तेरी मेरी दुरी,
अब तो मान जा घाटे वाले काहे बढ़ावे रेट,
लाखो भिखारी पल में बाबा तने कर दिये सेठ,

जब होवे गी मनसा पूरी सवा मणि मैं चड़ाउ,
थारे नाम का दीप जलाऊ मैं तेरा हो जाऊ,
सोया भाग जगा दे अब तो खोल दे दिल का गेट गेट,
लाखो भिखारी पल में बाबा तने कर दिये सेठ,

द्वार पे तेरे लगी कटारे तुम सब के रखवाले,
मैं भी चरणों में अर्जी लगाये खड़ा हु तेरे द्वारे,
सुन लो मेरी भी हनुमत लाला दुखड़े मेरे भी मेट,
लाखो भिखारी पल में बाबा तने कर दिये सेठ,
download bhajan lyrics (902 downloads)