प्रभु तेरा हमे हर दम सहारा

प्रभु तेरा हमे हर दम सहारा
बिना तेरे नहीं कोई हमारा,

तेरे एहसान है इतने गगन में तारे जितने,
करू क्या भेट तुझको ये जहां और दिल भी तुम्हारे,
प्रभु तेरा हमे हर दम सहारा

मेरी मजधार में नैया करो तुम पार खिवैयाँ,
अगर हो नजरे कर्म तो मिले भव से किनारा,
प्रभु तेरा हमे हर दम सहारा

तेरे साये में दाता स्वर जाए ये जीवन
हिरदये से वंदना हो जुबान पे नाम तुम्हारा,
प्रभु तेरा हमे हर दम सहारा

download bhajan lyrics (975 downloads)