वृन्दावन जाना सीख लिया बरसाना जाना सीख लिया

जप राधे राधे नाम चिंता हर लेंगे श्याम,
चिंता नही है किसी बात की सरकार श्री राधा रानी है,
इनके श्री चरणों की छाव में मैंने सारी उमर बितानी है,
सारे कष्टों का निपटारा मैंने कराना सीख लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया बरसाना जाना सीख लिया,

जब जब गिरता था जीवन की राहो में,
झट से यामा कृष्ण ने बाहों में,
जब भी अकेला छोड़ा जग ने श्याम ने गोदी उठा लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया बरसाना जाना सीख लिया,

पिततो को पावन बनाते बिहारी है निर्मल मन में ही समाते बिहारे है
नैनो की गंगा यमुना में हम ने नहाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया बरसाना जाना सीख लिया,

पागल की सधियो से तुम संग यारी है,
पारस की मन भाये रसिक बिहारी है,
श्री हरी दास की लाडले की महिमा को गाना सीख लिया,
वृन्दावन जाना सीख लिया बरसाना जाना सीख लिया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (811 downloads)