प्रेमियों प्रेम से बोलो

प्रेमियों प्रेम से बोलो जय राधे श्री राधे
जय राधे श्री राधे,

मेरी राधा रानी का रूप निराला है,
माथे पे तिलक सोहे गल मोतियन माला है,
प्रेमियों प्रेम से बोलो......

मेरी राधा रानी का सोहना सोहना मुखड़ा है,
दर्शन करके ओहदा मिट जन्दा सब दुखड़ा है,
प्रेमियों प्रेम से बोलो.........

मेरी राधा रानी का बरसाने डेरा है,
जितना भजन करो उतना ही थोरा है,
प्रेमियों प्रेम से बोलो........

मेरी राधा रानी की उची अटारी है,
जिथे राधा रानी रेह्न्दी ओथे खिली फूलवाडी है,
प्रेमियों प्रेम से बोलो.........

मेरी राधा रानी दी ललिता सहेली है,
जे दुनिया वाले क्या जाने यह तो अजब पहेली है,
प्रेमियों प्रेम से बोलो........


मेरे राधा मोहन दी सुन्दर जोड़ी है,
जितनी उपमा करो उतनी ही थोरी है,
प्रेमियों प्रेम से बोलो...........
श्रेणी
download bhajan lyrics (1102 downloads)