भोले जी तेरा दिल है तोड़ेंगे
तेरे बच्चे तेरे लिए दिन रात दौड़ेंगे
दिल्ली से पैदल चलकर हरिद्वार के रस्ते जाऊं
हर की पौड़ी पर जाकर भोले के गन मैं गाउँ
हर की पौड़ी पर मिलकर जयकार बोलेंगे
तेरे बच्चे तेरे लिए दिन रात दौड़ेंगे
गौ मुख से गंगोत्री आयी हरिद्वार में गंगा माई
मिल के सारे बोलनेगे जय हो गंगा माई
गंगा जी के घात पे जैकार बोलेंगे
तेरे बच्चे तेरे लिए दिन रात दौड़ेंगे
हरिद्वार से जल भरकर दिल्ली मैं जब आऊं
गौरी शंकर मंदिर में भोले को जल मैं चढ़ाऊँ
गौरी शंकर मंदिर में जैकार बोलेंगे
तेरे बच्चे तेरे लिए दिन रात दौड़ेंगे
भोले जी तेरा दिल नहीं तोड़ेंगे