ओ भोले ओ मेरे भोले
धुन- एह थेवा मुंदरी दा थेवा
ओ भोले, ओ मेरे भोले l
हम, सारे, तीर्थ डोले,,
प्यार तेरा, कहीं न मिला,
प्यार तेरा, कहीं न मिला,भोले,
द्वार तेरा, कहीं न मिला,
द्वार तेरा, कहीं न मिला,भोले,
ओ भोले, ओ मेरे भोले l
हम, सारे, तीर्थ डोले,
भोला तो मेरा, कहीं न मिला,
भोला तो मेरा, कहीं न मिला,भोले,
प्यार तेरा, कहीं न मिला,
प्यार तेरा, कहीं न मिला,भोले,
तेरी, जटा में, गंगा विराजे ll
माथे, पे तेरे, चंदा साजे ll
तूने, लाखों, पापी तारे
तूने, लाखों, पापी तारे,,
द्वार तेरा, कहीं न मिला,
द्वार तेरा, कहीं न मिला,भोले,
प्यार तेरा, कहीं न मिला,
प्यार तेरा, कहीं न मिला,भोले,
ओ भोले, ओ मेरे भोले,
तेरे, गले में, सर्प विराजे l
हाथों में, तेरे, डमरू साजे ll
भोले, सारी, दुनियाँ नाचे l
भोले, सारी, दुनियाँ नाचे,,
द्वार तेरा, कहीं न मिला,
द्वार तेरा, कहीं न मिला,भोले,
प्यार तेरा, कहीं न मिला,
प्यार तेरा, कहीं न मिला,भोले,
ओ भोले, ओ मेरे भोले,
संग में तेरे, गौरां विराजे l
गोदी में तेरे, गणपति साजे ll
वोह, कितने, प्यारे लागे l
वोह, कितने, प्यारे लागे,,
द्वार तेरा, कहीं न मिला,
द्वार तेरा, कहीं न मिला,भोले,
प्यार तेरा, कहीं न मिला,
प्यार तेरा, कहीं न मिला,भोले,
ओ भोले, ओ मेरे भोले,
तुझे, मैंने, हरिद्वार में ढूँढा l
तुझे, मैंने, अमरनाथ में ढूँढा l
धरती, पे ढूँढा, कैलाश पे ढूँढा l
हो, सारा, कैलाश मैं ढूँढा l
सारा, कैलाश मैं ढूँढा,,
भोला तो मेरा, कहीं न मिला,
भोला तो मेरा, कहीं न मिला,भोले,
प्यार तेरा, कहीं न मिला,
प्यार तेरा, कहीं न मिला,भोले,
ओ भोले, ओ मेरे भोले,
हर हर महांदेव
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल