मौला मौला साई मेरे मौला,
मौला मौला साई मौला,
तेरे द्वारे पधारे ओ शिरडी वाले करू विनती करू अर्जी सुनो साई प्यारे,
साई आ रे,
साई बाबा हमारे सुनो श्याम प्यारे करे अर्पण ये जीवन साई तेरे सहारे,
साई आ रे,
जो भी शिरडी आया साई को नजर आया,
आँसियो से बाबा के चरणों को धुलाया,
आया साई दर पे है जो भी तेर दीवाना,
थामा है हाथ बाबा जीना भी सीखा डाला,
मौला मौला साई मेरे मौला,
सजदे के ये सहारे नि तुझको पाया है,
शरिडी में रहने दो साई कही न जाउगा,
अब जो तुमने ठुकराया तो सम्बल न पाउगा,
मौला मौला साई मेरे मौला,
साई एहसास हो श्रद्धा विस्वाश हो,
सर्व शक्तिमान हो भक्ति के तुम प्रकाश हो,
धुनि की उधि से करते उपचार हो,
बिगड़ी बनाते भंडार खली भरते हो,
मौला मौला साई मेरे मौला,