जो मांगोगे सो पाओगे

जो मांगोगे सो पाओगे कभी सब को ये मिल कर गाओ गे
बोलो भोले नाथ की जय बोलो भूत नाथ की जय बोलो,

खुशियों के भरे भण्डार यहाँ ऐसा सच्चा दरबार कहा,
भगतो मन की अखियां खोलो वेद नाथ की जय बोलो,

सारे संकट कट जायेगे दुखियो के दुःख मिट जायेगे,
जय जय केश्वर से रस घोलो वासु नाथ की जय बोलो

कहना मेरा भी मान तो लो भजनो का जादू जान भी लो,
कीर्तन कर पापो को धो लो विश्वव्  नाथ की जय बोलो

श्रेणी
download bhajan lyrics (984 downloads)