बोले जो बम बम बोल रे

बोले जो बम बम बोल रे,
बोले जो बम बम बोल रे,
बमबम बम बम लहरी ये बोल बड़े अनमोल रे....

जटा पर गंगा है धारे,
नंदी के हो तुम असवारे,
पार्वती के तुम हो प्यारे,
देवता लोग के तुम रखवाले,
बोले जो बम बम बोल रे...

कर में बाबा डमरू शाजे,
बमबम बम बोल है बाजे,
ये त्रिपुरारी त्रिशूल धारी,
शिव भक्ति में भक्त है नाचे,
बोले जो बम बम बोल रे...

सारे जग के तुम रखवाले,
भक्तों के संकट है टारे,
बाबा के गले में सोबे,
नाग देखो काले रे काले ,
बोले जो बम बम बोल रे...

भान धतूरे के मस्ती में,
बाबा रहते मस्त निराले,
अपना दाता आशु को बना ले,
कृपा कर कैलाश वाले,
बोले जो बम बम बोल रे...

श्रेणी
download bhajan lyrics (633 downloads)