जिसके हिर्दये में राम नाम बंद है

जिसके हिर्दये में राम नाम बंद है,
उस को हर घडी आनंद ही आनंद है,

लेकर सिर्फ राम नाम का सहारा इस दुनिया से करके किनारा,
राम जी रजा में जो रजामंद है,
उस को हर घडी आनंद ही आनंद है,
जिसके हिर्दये में राम नाम बंद है,

बुरी संगत की रंगत से दूर रहे,
निंदा चुगली कभी किसे से न करे,
जिसको संतसंग हर दम पसंद है,
उस को हर घडी आनंद ही आनंद है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (2254 downloads)