तुमसे प्रभु ये रिश्ता पुराना

तुमसे प्रभु ये रिश्ता पुराना
ये सांसें हैं जब तक साथ निभाना

इस दुनिया में कुछ भी नहीं मेरा
मैं तेरा और तू मेरा है बस मेरा
छोड़ दी दुनियादारी अब मैंने
दाल दिया है दर पे तेरे डेरा
याद मुझे वो गुज़रा ज़माना  
ये सांसें हैं जब तक साथ निभाना

है तुमसे जुडी जीवन की हर एक डोर
ऐसा लगे तू खींचे मेरी और
तुमसे जोड़ा ऐसा ये बंधन
तेरा बिना न लगता मेरा मन
हर ग्यारस मुझे खाटू बुलाना
ये सांसें हैं जब तक साथ निभाना

अंत समत्य तक लून मैं नाम तेरा
मेरा रोम रोम है कर्ज़दार तेरा
है जितना किया तूने ओ मेरे श्याम
शुक्र करूँ मैं तेरा सुबह शाम
शानू को तेरे न दिल से भूलना
ये सांसें हैं जब तक साथ निभाना
download bhajan lyrics (808 downloads)