विश्वास मुझे हैं श्याम , तुम एक दिन आओगे

विश्वास मुझे हैं श्याम, तुम एक दिन आओगे ,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

विश्वास मुझे हैं श्याम, तुम एक दिन आओगे ,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

दुनिया की माया ने , मुझको हैं घेरा,
अब चारों तरफ मेरे, फैला है अंधेरा ,

दुनिया की माया ने , मुझको हैं घेरा,
अब चारों तरफ मेरे, फैला है अंधेरा ,

विश्वास मुझे हैं श्याम , तुम अंधकार मिटाओगे,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

विश्वास मुझे हैं श्याम , तुम एक दिन आओगे,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

जिस काम को करता हूँ , उसमें मिलती हैं हार ,
मेरी सारी कोशीशे , हो जाती हैं बेकार ,

जिस काम को करता हूँ , उसमें मिलती हैं हार ,
मेरी सारी कोशीशे , हो जाती हैं बेकार ,

विश्वास मुझे हैं श्याम, तुम जीत दिलाओगे,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

विश्वास मुझे हैं श्याम , तुम एक दिन आओगे,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

जितने भी कर्म मेरे , सब तुझको अर्पण हैं,
जितना हैं बचा जीवन, तुझको समर्पण हैं,

जितने भी कर्म मेरे , सब तुझको अर्पण हैं,
जितना हैं बचा जीवन, तुझको समर्पण हैं,

विश्वास मुझे हैं श्याम , तुम लेने आओगे ,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

विश्वास मुझे हैं श्याम , तुम एक दिन आओगे,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

हर दिन हर एक पल , तेरी भक्ति करता हूँ ,
तेरे भजनों में मैं तो , बस खोया रहता हूँ,

हर दिन हर एक पल , तेरी भक्ति करता हूँ ,
तेरे भजनों में मैं तो , बस खोया रहता हूँ,

विश्वास मुझे हैं श्याम, तुम जल्दी आओगे,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

विश्वास मुझे हैं श्याम , तुम एक दिन आओगे,
मेरी डूबती नय्या को , तुम पार लगाओगे,

Bhajan Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore