मेरा मालिक हो गया है बाबा लखदातार

हो गया अब मुझे श्याम पे ऐतबार,
मेरा मालिक हो गया है बाबा लखदातार,

शाम सवेरे अब मैं तो सुमिरण इसका करूँ,
चाहे कहे कोई कुछ भी दुनिया से ना डरूं,
हर घड़ी दिल में रहे इसका ही खयाल।
हो गया अब मुझें श्याम पे ऐतबार,
मेरा मालिक हो गया है.......

दुःख की नहीं है अब चिंता दुःख में था जी रहा,
आंसू लगे अब अमृत हंस हंस के पी रहा,
दामन में मिली मुझे खुशियाँ बेशुमार।
हो गया अब मुझें श्याम पे ऐतबार,
मेरा मालिक हो गया है.....

मीत नहीं मेरा कोई तुझ पे भरोसा मेरा,
रखना सदा चरणों में बरसे तेरी करुणा,
आँखे ना मूंद लेना मेरे सांवरिया सरकार।
हो गया अब मुझें श्याम पे ऐतबार,
मेरा मालिक हो गया है.....

download bhajan lyrics (758 downloads)