जय बाबा की दिल से बोलो

जय बाबा की दिल से बोलो भेद दिलो के अपने खोलो,
हर मुश्किल आसान तुम्हारी राम बना देंगे,
और बजरंगी सारे बिगड़े काम बना देंगे,
जय बाबा की दिल से बोलो भेद दिलो के अपने खोलो,

मेहंदीपुर पे स्वयं विराजे सदा जगत में धनका भाजे,
करके दया तुम संग में सारे काम बनादेंगे,
और बजरंगी सारे बिगड़े काम बना देंगे,
जय बाबा की दिल से बोलो भेद दिलो के अपने खोलो,

दर बाबा के जाके देखो  चरणों में शीश झुका के देखो,
सुबह सुनहरी और सुहानी शाम बना देंगे,
और बजरंगी सारे बिगड़े काम बना देंगे,
जय बाबा की दिल से बोलो भेद दिलो के अपने खोलो,

राम रत्न की लेलो माला खुश होंगे बजरंगी बाला ,
शुभ कर्मो को ये तेरा इनाम बना देंगे,
और बजरंगी सारे बिगड़े काम बना देंगे,
जय बाबा की दिल से बोलो भेद दिलो के अपने खोलो,
download bhajan lyrics (966 downloads)