है मतवाला मेरा रखवाला लाल लंगोटे वाला

है मतवाला मेरा रखवाला लाल लंगोटे वाला,
बाबा मेरा ये सालासर वाला,
बाबा मेरा ये मेहंदीपुर वाला,

रोम रोम में राम वसाये,
जपत राम की माला,
बाबा मेरा ये सालासर वाला,
बाबा मेरा ये मेहंदीपुर वाला,

राम काज करने अवतार राम प्रभु के काज सवार,
अंजनी पुत्र राम के प्यारे सीता राम हिरदये में धारे,
वीर है बंका कुन गहन गणका लंका जला झट डाला,
बाबा मेरा ये सालासर वाला,
बाबा मेरा ये मेहंदीपुर वाला,

वान लगा जब लक्ष्मण जी को पर्वत द्रोणा लाये उठा के,
राम प्रभु को धीर बँधाये लक्ष्मण जी के प्राण बचाये,
पवन वेग से उड़ने वाला अद्भुत रूप निराला,
बाबा मेरा ये सालासर वाला,
बाबा मेरा ये मेहंदीपुर वाला,

भक्त पुकारे जब कोई सच्चा महाबली भी करते रक्षा,
भूत पीताश निकट नहीं आवे महावीर जो नाम सुनावे,
प्रगट किरपला दीं दयाला जग में करे उजाला,
बाबा मेरा ये सालासर वाला,
बाबा मेरा ये मेहंदीपुर वाला,

download bhajan lyrics (1013 downloads)