बोलो कृष्णा कृष्णा हरे कृष्णा राधे कृष्णा

बोलो कृष्णा कृष्णा हरे कृष्णा राधे कृष्णा,
नहीं तो पछताओ गे बाद में जब अंत समय आयेगा,

भक्त प्रेम को पा के कृष्णा तू हो जाता लचार,
राधा और मीरा की कहानी जाने सब संसार,
अरे भक्तो ने जब संकट में पुकारा तू आया उस पल ही,
नहीं तो पछताओ गे बाद में जब अंत समय आयेगा,


गीता का उपदेश दिया अर्जुन को कर्म सिखाया
चीर हरण पर दारोपती की लाज बचाने आया,
अरे माधव केशव कृष्ण मुरारी तेरी कर लीलाये,
नहीं तो पछताओ गे बाद में जब अंत समय आयेगा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (788 downloads)