तर्ज - बहुत प्यार करते हैं ! तुमको सनम !!
टेक - तिरंगा हमारा चूमे गगन !
झुकाने न देगें जब तक है दम !!
कड़ी१-
हिमालय की चोटीसे आवाज आई !
माँ के कलेजे पर तोफ चलाई !
कहें बहु स्वामियों से बचालो चमन !!
कड़ी२-
जर्मन से बोस ने बिगुल बजाया !
भारत से पहले वर्मा आजाद कराया !!
बोस का पता नहीं कहाँ निकला दम !!
कड़ी ३-
दुबारा से पैदा हों भगत जैसे भैया !
बापू से बाप और जोधा सी मैया !!
राजगुरु बत्केस्वर को करलो लो नमन !!
कड़ी ४-
शहीदों की यादों को हम नहीं भूले !
गोलियों को झेला फासीं पै झूले !!
करें याद डी.के. हुई आँख नम !!