सारे जग से प्यारा है अपना वतन

सारे जग से प्यारा है अपना वतन,
वतन का ना होने देंगे पतन,
सारे जग से प्यारा हैं अपना वतन,

आजाद भगत सिंह इसी धरती पे आए,
जिन्होंने वतन के लिए प्राण गंवाए,
इसी धरती पे आये राम और किशन,
सारे जग से प्यारा हैं अपना वतन...

धीरज का तुमसे यही सिर्फ कहना,
आपस में सभी हिल मिल के रहना,
उजड़ने ना देना देश का चमन,
सारे जग से प्यारा हैं अपना वतन.

download bhajan lyrics (756 downloads)