मेरे यार कान्हा से तू करले प्यार

कान्हा कान्हा रट के मीरा हो गी भव से पार,
मेरे यार कान्हा से तू करले प्यार,
वेबफा है जिन्दगी कब छोड़ दे बीच मझधार,
मेरे यार कान्हा से तू करले प्यार,

इश्क इबादत सब है कन्हियाँ,
कान्हा किस्मत की पार करे नैया,
प्रीत लगाया सुदामा ने तो जान गया संसार,
मेरे यार कान्हा से तू करले प्यार,

मोहनी मूरत मधुर मीठी वाणी,
प्रीत की खटी मीठी इनकी कहानी,
राधे कृष्ण लिख समय ही बन गया गीत कार,
मेरे यार कान्हा से तू करले प्यार,
श्रेणी
download bhajan lyrics (820 downloads)