अगर मुझपर इनायत हो

अगर मुझपर इनायत हो प्रभु मुझको ये वर दे दो,
जिधर देखु तुम्हे देखु मुझे ऐसी नजर देदो,

तुम्हारे नाम की माला प्रभु शृंगार हो प्रभु मेरा,
तेरा कीर्तन तेरा उत्सव एहि त्यौहार हो मेरा,
यहाँ चल कर मिलु तुमसे मुझे ऐसी डगर देदो,
अगर मुझपर इनायत हो प्रभु मुझको ये वर दे दो,

ना रंजिश हो किसी से भी ना बेरा हो,
मिलु सबसे मैं मुश्का के जो तेरा हो वो मेरा हो,
मैं नफरत को महोबत दू,
मुझे ऐसा हुनर देदो,
अगर मुझपर इनायत हो प्रभु मुझको ये वर दे दो,

तुम्हारे दास पे इतना प्रभु उपकार हो जाये,
उस अंतिम पल में नजरो को तेरा देदार हो जाये,
शुरू तुम पर ख़त्म तुम पर,मुझे ऐसी उम्र देदो,
अगर मुझपर इनायत हो प्रभु मुझको ये वर दे दो,

ये रजनी की तमना ही तुम्हारी हो के रह जाऊ,
तुम्हारे नाम के नगमे मैं अंतिम सांस तक गाउ,
कहे सोनू जो दिल छू ले वो भजनो में असर देदो,
अगर मुझपर इनायत हो प्रभु मुझको ये वर दे दो,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1059 downloads)