संवारे दर्श दिखा जा

संवारे दर्श दिखा जा तुझको कसम है मेरी,
दिल में वसा है जब से आँखे ये नम है मेरी,
संवारे दर्श दिखा जा तुझको कसम है मेरी,

माखन चुराने वाले दिल क्यों चुराया मेरा,
अब आ दर्श दिखा दे दिलो जान पे तू है छाया,
अब क्या करेगा मेरी परवाह नही क्या मेरी,
परवाह नही क्या मेरी,
दिल में वसा है जब से आँखे ये नम है मेरी,
संवारे दर्श दिखा जा तुझको कसम है मेरी,

राधा को तूने तारा मीरा को तूने तारा ,
ग्यानी हो या भक्त को जपते हो तेरी माया,
मुझे समज तेरा मतवाला पिला मस्ती का तू प्याला,
दिल में वसा है जब से आँखे ये नम है मेरी,
संवारे दर्श दिखा जा तुझको कसम है मेरी,

मुझे कोठी बंगला न चार चाहिये,
इकरार तेरा इतवार तेरा हो जी प्यार तेरा प्यार तेरा प्यार चाहिए,
जो भी आया तेरी शरण प्यारे मिला उसको तो सब कुछ प्यारे,
इक झलक तेरी दिख ला जा अब से शरण मैं तेरी ,
दिल में वसा है जब से आँखे ये नम है मेरी,
संवारे दर्श दिखा जा तुझको कसम है मेरी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (780 downloads)