मेरे श्याम सांवरे तेरा ही सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है,
मैं इधर देखु या उधर देखु,
तू नजर आये,
मेरी आँखों में तेरा नजारा है,
मेरे श्याम सांवरे तेरा ही सहारा
मेरी बातो में तनहा रातो में,
श्याम तू ही भाया है लाखो में एक,
जैसे कोई फलक में सितारा हो,
मेरे श्याम सांवरे तेरा ही सहारा
आँखों से शलके अरमान दिल के,
हम है रही तेरी मंजिल के,
तू नहीं है तो सजदा गवारा है,
तू नहीं है तो सजदा गवारा है,
कुछ कर जाये आहे भर जाये
कृष्ण चौकठ पे तेरी मर जाये,
ज्योति इतना सा किसा हमारा है,
मेरे श्याम सांवरे तेरा ही सहारा