खाटू वाले ओ मेरी अर्जी न ठुकरा

खाटू वाले मेरी अर्जी न ठुकरा,
मेरी अर्जी न ठुकरा मेरा वेडा पार लगा,
खाटू वाले मेरी अर्जी न ठुकरा,

ग्यारस के दिन बाबा तेरा खूब सजे दरबार,
सारे जगत में डंका भाजे श्याम की जय जय कार,
खाटू वाले ओ मेरी अर्जी न ठुकरा,
मेरी अर्जी न ठुकरा मेरा वेडा पार लगा,

खाटू में है धाम तुम्हारा भगता ने है बतायो,
हारे का सहारा बाबा श्याम धनि बतायो,
खाटू वाले ओ मेरी अर्जी न ठुकरा,
मेरी अर्जी न ठुकरा मेरा वेडा पार लगा,

कितन सूंदर रूप है थारा भगता ने है बताओ,
क्या सोच मैं भी थारे दर्शन करने आयो,
खाटू वाले ओ मेरी अर्जी न ठुकरा,
मेरी अर्जी न ठुकरा मेरा वेडा पार लगा,

संजय पाल ने आके तेरे दर पे अलख लगाई,
देसी घी का चूरमा लाके बाबा अर्ज लगाई,
खाटू वाले ओ मेरी अर्जी न ठुकरा,
मेरी अर्जी न ठुकरा मेरा वेडा पार लगा,
download bhajan lyrics (869 downloads)