तू आखिरी उम्मीद है

तू आखिरी उम्मीद है, तू आखिरी सहारा,
तू आखिरी उम्मीद है, तू आखिरी सहारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा,
तुझ बिन मेरी नैया को, ना देगा कोई किनारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा......

जय जय श्री श्याम बाबा, जय जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम बाबा, जय जय श्री श्याम....

ओ तीन बाण धारी, तू जो हाथ बढ़ा देगा,
मेरी हार को पल भर में, तू जीत बना देगा,
मेरे आंसुओं ने दी है, अर्जी दुबारा,
तू आखिरी उम्मीद है, तू आखिरी सहारा,
तू आखिरी उम्मीद है, तू आखिरी सहारा......

श्री श्याम बाबा श्याम,
श्री श्याम बाबा श्याम……

तेरा नाम जप रही है, हर एक सांस मेरी,
तुझपे टिकी है अब तो, हर एक आस मेरी,
मेरी बिगड़ी बना देगा, तेरा बस एक इशारा,
तू आखिरी उम्मीद है, तू आखिरी सहारा......

तेरा द्वार श्याम बाबा, छोड़ूं तो किधर जाऊं,
हर और अंधेरा है, दुनिया में जिधर जाऊं,
मझधार में ही मुझको, जगधार में ही मुझको,
जग छोड़ गया सारा,
तू आखिरी उम्मीद है, तू आखिरी सहारा,
तुझ बिन मेरी नैया को, ना देगा कोई किनारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा,
आजा ओ सांवरे, तुझे रो रो के है पुकारा.......
download bhajan lyrics (373 downloads)