किसको सुनाऊ फर्याद मैं कैसे आउ झुंझनू,
मेरा जीवन सुधार मैया सुन ले पुकार,
सुना सुना संसार बहे अनसुइयो की धार,
मियां मुझको सताये तेरी याद ,
मैं कैसे आउ झुंझुनू,
किसको सुनाऊ फर्याद मैं कैसे औ झुंझनू,
पंक्षी जो होता मैया उड़ के मैं आता,
अपने अंतर् मन की पीड़ा तुझको सुनाता,
पंक्षी बन के मैं करता फर्याद,
मैं कैसे आउ झुंझुनू,
किसको सुनाऊ फर्याद मैं कैसे औ झुंझनू,
बेटा हु मैं तेरा मैया तू मेरी माता,
जन्मो जन्म से मैया तुझसे नाता,
इस बचे की सुन ले फर्याद,
मैं कैसे आउ झुंझुनू,
किसको सुनाऊ फर्याद मैं कैसे औ झुंझनू,
सुन ले भवानी मेरे नैनो की भाषा,
दे दे राजेंदर को माँ तू दिलासा,
दे दे राह करू मैं फर्याद,
मैं कैसे आउ झुंझुनू,
किसको सुनाऊ फर्याद मैं कैसे औ झुंझनू,