जन्म उत्सव् हम आप का आज मनायेगे

जन्म उत्सव् हम आप का आज मनायेगे,
झूमे गे नाचे गे और खुशियाँ मनायेगे,
कन्हियाँ हैप्पी बर्थडे,

चन्दन की चोंकी पर कान्हा तुम्हे बिठाये गे,
गंगा के पावन जल से इशनान कराये गे,
भावो की बदली से कान्हा तुम्हे रिजायेगे,
नजर लगी का काला टिका लगायेगे,
जन्म उत्सव् हम आप का आज मनायेगे,
झूमे गे नाचे गे और खुशियाँ मनायेगे,
कन्हियाँ हैप्पी बर्थडे,

आंदन को नन्द भियो जय हो नन्द लाल की,
जय हो नन्द लाल की जय यशोदा लाल की,
आंदन को नन्द भियो जय हो नन्द लाल की,

कोती भ्र्मंद के पतिपति लाल की,
आंदन को नन्द भियो जय हो नन्द लाल की,

गौए चरण आई जय हो पशुपाल की,
पुनन के चाँद जैसी शोभा है आप की,
आंदन को नन्द भियो जय हो नन्द लाल की,
यशोदा के लाल भयो जय हो नन्द के लाल की,
श्रेणी
download bhajan lyrics (875 downloads)