मूषक पर देवा बैठे

मूषक पर देवा बैठे जय गणराजा जय गणराजा,
सजधज के देवा आते जय गणराजा जय गणराजा,
भक्तो की टोली नाचे झूम के बोले जय गणराजा जय गणराजा,
मूषक पर देवा बैठे जय गणराजा जय गणराजा,

वकर तुण्ड है देवा हमारे,
सूर्ये कण है देवा प्यारे,
मंगल मूर्ति की झांकी प्यारी
जय गणेश्वर जय देवेश्वर जय गनयांक जय परमेश्वर,
भक्तो की टोली नाचे झूम के बोले जय गणराजा,
मूषक पर देवा बैठे जय गणराजा जय गणराजा,

इक दंत है श्री गणेशा,
भक्तो मन से करलो सेवा
सुख करता दुःख हरता सवामी
जय लम्बोदर जय परमेश्वर जय जय कारा जय जगदीश्वर,
भक्तो की टोली नाचे झूम के बोले जय गणराजा,
मूषक पर देवा बैठे जय गणराजा जय गणराजा,

रिद्धि सीधी के स्वामी गजानन्द ,
शिव गोरी के प्यारे नंदन,
चतुर भुजी की महिमा न्यारी,
जय भुवनेश्वर जय मयूरीरेश्वर सीधी विनायक जय करुणेश्वर,
भक्तो की टोली नाचे झूम के बोले जय गणराजा,
मूषक पर देवा बैठे जय गणराजा जय गणराजा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (877 downloads)