गणपति गणपति मिलके कहते हैं सारे

गणपति गणपति गणपति मिलके कहते हैं सारे
प्रथम तुमको मनाएं सुनले गौरा दुलारे
गणपति बप्पा मोरिया ..........

तुम हो डिवॉन के देवा कहता वेदों का लेखा
आज शुभ दिन मिला है चमकी किस्मत की रेखा
बिगड़े काज सँवारे सबके कष्ट निवारे
प्रथम तुमको मनाएं सुनले गौरा दुलारे
गणपति बप्पा मोरिया ..........

गौरा  दुःख विनाशक तुम हो भूत गणानि
रिद्धि सिद्धि के दाता क्या कहूं इत्यादि
माथे चंदा तुम्हारे चमके चमका मारे
प्रथम तुमको मनाएं सुनले गौरा दुलारे
गणपति बप्पा मोरिया ..........

आज श्रद्धा सुमन मन गुल से चुन चुन के लाऊँ
बीच सभा में ना बेथुन मगन हो इस धुन में गाउन
कहती हैं ये बहारें और अम्बर के तारे
प्रथम तुमको मनाएं सुनले गौरा दुलारे
गणपति बप्पा मोरिया ..........
श्रेणी
download bhajan lyrics (743 downloads)