आला आला देखो मेरे गणपति भप्पा आला

चम चम चमके मुखड़ा इनका देखो मूषक पर है विराजे,
गूंज उठी है जय जय कारा ढोल नगाड़ा वाजे,
सारे जग ने पिया है भप्पा तेरे नाम का प्याला,
आला आला देखो मेरे गणपति भप्पा आला,

मंडप सजाऊ सुनो दी जे लगाऊ,
भप्पा का दी जे में गंगा भजाओ,
आओ भक्तो झूमे गाये इनके धुन में नाचे,
गणपति भप्पा मोरियाँ जय कारा खूब लगा के,
जिनके आने से फैला है चारो और उजाला,
आला आला देखो मेरे गणपति भप्पा आला,

जय देव जय देव मंगल मूर्ति दर्शन मातृ मनो कामना पूर्ति
मेरी भी तू सुनले भप्पा आया तेरे द्वारे बीच भवर में मेरी नैया करदे पार किनारे,
तेरे सिवा न कोई और मेरा दुनिया में रखवाला,
आला आला देखो मेरे गणपति भप्पा आला,
श्रेणी
download bhajan lyrics (871 downloads)