पायलियाँ कान्हा कान्हा पुकारे

कान्हा कान्हा मेरे कान्हा कान्हा,
पायलियाँ कान्हा कान्हा पुकारे,
आ कान्हा यमुना के किनारे,
तेरे संग रास रचाऊ गी कान्हा नैनो में तुझको छुपाऊ गी,
प्यालियाँ कान्हा कान्हा पुकारे,
आ कान्हा यमुना के किनारे,

कब से मैं आ के बैठी हु तेरे इन्तजार में,
सुध बुध बुला गई कान्हा तेरे ही प्यार में,
दीवानी हो गई तेरी मुरली की तान पे,
मेरी सुबह और शाम है तेरे ही नाम से,
तेरे ही नाम से ही तेरे ही नाम से,
पायलियाँ कान्हा कान्हा पुकारे.........

तू भी है बिन आधा मैं भी हु अधूरी,
सँवारे सलोने आके मिल चाहत को करदे पूरी,
मैं तो फस गई तेरे नैनो के जाल में खोई रहु सदा मैं तेरे ख्यालो में,
पायलियाँ कान्हा कान्हा पुकारे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (836 downloads)