ओ सँवारे तेरा फैन ज़माना है

बाबा तेरी भगति का तो एक बहाना है,
ओ सँवारे तेरा फैन ज़माना है,

नजरो को तरसे तेरी सारा ये जहां है,
मोरछड़ी का झाड़ा मेरा इम्तिहान है,
मुझसे कभी न होगा तेरा ये शुकराना है,
ओ सँवारे तेरा फैन ज़माना है

जीते गी दुनिया सारी हारे गा न कोई है,
हारे का सहारा है जो बाबा श्याम वोही है,
खाटू वाले शीश के दानी तुझको पाना है,
ओ सँवारे तेरा फैन ज़माना है

तेरे इशारो से ही चलती दुनिया सारी,
केशव के घर आओ कर लीले की सवारी,
पुरमी अमन दीवाने का ये रिश्ता पुराना है
ओ सँवारे तेरा फैन ज़माना है
download bhajan lyrics (758 downloads)