करो भजन रहो श्याम शरण

करो भजन रहो श्याम शरण सदा रहो गे मौज में,
डॉलर बरगे अरे काचे काचे अरे रोज गुलाभी नोट रवे गे थारी मौज में,

कौन कहे भगवान ना मिलता ढोया जिसने पाया से,
कितने भक्त गिनाओ बोलो जिनके घर श्याम आया से,
आरे मान कहे की बात आज तू छोड़ मरोड़ ने,
डॉलर बरगे अरे काचे काचे अरे रोज गुलाभी नोट रवे गे थारी मौज में,

जब गर्दिश के दिन आते हर सख्श दूर हो जाता है,
आजमाया है मैंने भक्तो पास कोई न आता है,
खाटू के दरबार तार ज़िंदगी के बोझ ने,
डॉलर बरगे अरे काचे काचे अरे रोज गुलाभी नोट रवे गे थारी मौज में,

जब तक जियु खाटू में मेरा आना जाना बना रहा,
भक्ति के खाते में श्याम बलराम नाम भी चढ़ा रहे,
इस टोनी को भुधि बक्शो ना आवे खोट में,
डॉलर बरगे अरे काचे काचे अरे रोज गुलाभी नोट रवे गे थारी मौज में,

download bhajan lyrics (957 downloads)