साँवरे का साथ

बाबा तेरा मेरा, रिश्ता पुराना हैं,
नहीं मुझसे रूठना, कह रहा दीवाना हैं,
सांवरे सिर पे रहे तेरा साथ, सांवरे छुटे कभी ना ये साथ.....

किस्मत से जो कोई, कभी हार जाता हैं,
हारे का साथी बन के, मेरा श्याम आता हैं,
हारे को मेरा श्याम, पल-भर में जिताता हैं,
नहीं मुझसे रूठना, कह रहा दीवाना हैं, सांवरे संग.....

खाटू में जो कोई, एक बार जाता हैं,
मेरे सांवरे का वो, गुणगान गाता हैं,
हर ग्यारस को बाबा, खाटू में जाना हैं,
नहीं मुझसे रूठना, कह रहा दीवाना हैं, सांवरे संग....

खाटू की गलियों में, मेरे श्याम रहते हैं,
अरमान सबके ही, पूरे ये करते हैं,
ये रंग रंगीला तो, मेरा श्याम सलौना हैं,
नहीं मुझसे रूठना, कह रहा दीवाना हैं, सांवरे संग...

मेरे श्याम से जो कोई, रिश्ता बनाता हैं,
सबके दुःखों को ही, वो अपना बनाता हैं
मोहित के दुःखों को भी, तुम्हें आज मिटाना हैं,
नहीं मुझसे रूठना, कह रहा दीवाना हैं, सांवरे संग....

             तर्ज:- (मुझसे जुदा होकर तुम्हें)


स्वर :- मोहित गोयल
सम्पर्क :- 7015789046
download bhajan lyrics (804 downloads)