बाबा ये फरियाद

कतरा कतरा बहते बहते,
बाबा ये फरियाद करे,
उसकी आस कभी ना टूटे,
जो बस तुझको याद करे,
कतरा कतरा बहते बहते,
बाबा ये अरदास करे......

बड़ी कठिन है राह लगन की,
तेरे सहारे चल लेंगे,
प्रेमी कहते बाबा अपने,
हर मुश्किल का हल देंगे,
उसका कोई कैसे बिगाड़े,
तू जिसके सर हाथ धरे,
कतरा कतरा बहते बहते,
बाबा ये अरदास करे.......

मन की बातें जिसको कह दे,
वो एक तू है सांवरिया,
तू प्रेमी के भाव को देखे,
किसने क्या अर्पण किया,
तू उन नैनो में बस जाए,
जो नैना है प्रेम भरे,
कतरा कतरा बहते बहते,
बाबा ये अरदास करे.......

पकड़ के रखना हाथ हमारा,
भवसागर तर जाएंगे,
अपने लायक हमें बना लो,
तो सेवा कर पाएंगे,
जब जब जनम मिले 'पंकज'को,
तुम रहना बस नाथ मेरे,
कतरा कतरा बहते बहते,
बाबा ये अरदास करे.......

कतरा कतरा बहते बहते,
बाबा ये फरियाद करे,
उसकी आस कभी ना टूटे,
जो बस तुझको याद करे,
कतरा कतरा बहते बहते,
बाबा ये अरदास करे......
download bhajan lyrics (347 downloads)